LIC की हिस्सेदारी बेचने पर राहुल का तंज, “मोदी जी चला रहे ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहीम

डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस, बेरोजगारी, लटकी हुई सरकारी परीक्षाओं, अर्थव्यवस्था, निजीकरण, समेत अन्य मुद्दों पर अकसर ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहते हैं। इस कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी ने एक बार ने मोदी सरकार पर एलआइसी में हिस्सा बेचने को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने तंज सकते हुए कहा कि मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहीम चला रहे हैं।

राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक मीडिया रिपोर्ट को पोस्‍ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद की बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर एलआइसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा, भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर प्रधानमंत्री के सिवाय सभी को भरोसा

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार एलआइसी का 25% शेयर बेचने का मन बना चुकी है। योजना के मुताबिक, वह जल्द ही इस दिग्गज कंपनी का आइपीओ लाने वाली है। इसके लिए रेग्युलेटरी प्रॉसेस पूरा किया जा रहा है। इससे पहले भी भारत सरकार ने कुछ सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को कम किया है, वहीं एयर इंडिया को भी बेचने की कोशिश जारी है। ऐसे में कांग्रेस लगातार इस मसले पर सरकार को घेर रही है।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगभग हर रोज केंद्र सरकार को आर्थिक मोर्चे पर घेर रहे हैं। राहुल की ओर से अर्थव्यवस्था के मसले पर एक वीडियो सीरीज भी निकाली गई थी, जिसमें उन्होंने गिरती जीडीपी, रोजगार के मसले पर केंद्र को घेरा है। राहुल का आरोप है कि नोटबंदी, जीएसटी और गलत लॉकडाउन के फैसले अर्थव्यवस्था को ले डूबे हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल का प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला, बेरोजगारी, GDP गिरावट व कोरोना समेत छह मुसीबतों के लिए बताया जिम्‍मेदार