वोट डालते हुए कानपुर की मेयर ने शेयर किया फोटो, DM ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

आरयू ब्यूरो, कानपुर। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मतदान के बीच कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई । कानपुर में महापौर प्रमिला पांडे ने वोट डालते हुए ईवीएम की तस्वीर शेयर की थी, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया। वहीं मामला संज्ञान में आते ही कानपुर की जिलाधिकारी ने मेयर पर एफआइआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

इस संबंध में कानपुर नगर की डीएम नेहा शर्मा ने ट्वीट कर कहा ‘कानपुर में श्रीमती प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआइआर कराई जा रही है।’ भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी गोपनीयता भंग करने के कारण मामला दर्ज कराया जा रहा है।

वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआइआर कराई जा रही है।’

यह भी पढ़ें- #UPElection: तीसरे चरण में कानपुर-झांसी समेत कई जगह EVM खराब

बता दें, आज उत्‍तर प्रदेश में तीसरे चरण में 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जा रहा है। इनमें 15 सीटें सुरक्षित हैं। इस चरण में 97 महिलाओं सहित कुल 627 उम्‍मीदवार मैदान में है। एटा, महरौनी और महोबा सीटों पर सबसे अधिक 15-15 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। करहल सीट पर मात्र तीन प्रत्‍याशी ही चुनाव मैदान में है।

यह भी पढ़ें- #UPElection: PM मोदी-सीएम योगी, राहुल-प्रियंका व मायावती ने जनता से की वोट करने की अपील