#UPElection: तीसरे चरण में कानपुर-झांसी समेत कई जगह EVM खराब

यूपी विधानसभा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह ईवीएम खराब होने की सूचना सामने आई है। यूपी में कानपुर देहात की विधानसभा रसूलाबाद 205 पर बूथ संख्या 288 की ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित हुआ है। एटा जिले की अलीगंज विधानसभा 103, बूथ संख्या 104, 151 पर ईवीएम खराब है और वहां पर स्लो वोटिंग हो रही है।

यहीं नहीं यूपी में कन्नौज जिले की विधानसभा तिर्वा-197 बूथ संख्या-73 पर ईवीएम खराब  होने की जानकारी मिली है। जालौन की कालपी विधानसभा 220 के बूथ संख्या चार पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित होने की सूचना है।

झांसी में ईवीएम खराब होने से वोटिंग प्रभावित
झांसी जिले की 224 मऊरानीपुर विधानसभा बूथ संख्या 242 सितौरा पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान बाधित हुआ है. झांसी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष महेश कश्यप ने बताया कि वहां पर साइकिल वाला बटन नहीं दब रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव वोट डालने के लिये सैफई के जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पहुंचे। वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख और करहल से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने भी जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज, UP में पहले चरण के मतदान के बाद परिवारवादियों की नींद होने लगी हराम

बता दें कि आज यूपी विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस मतदान में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं। तीसरे चरण में राज्‍य के 16 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 627 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में पहले चरण में हुआ 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्‍यादा वोटिंग, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद