वडोदरा में ट्रेलर ने ऑटो को कुचला 11 यात्रियों की दर्दनाक मौत, तीन भर्ती

आटो को कुचल दिया

आरयू वेब टीम। हाल के दिनों में यूपी समेत देश के तमाम राज्‍यों से सड़क दुघर्टनाओं में बड़ी संख्‍या में लोगों के मौत की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को ऐसे ही खबर गुजरात के वडोदरा से सामने आयी है। यहां तेज रफ्तार  ट्रेलर (ट्रक) ने सवारियों से भरे आटो रिक्‍शा को कुचल दिया है। घटना में सात लोगों की मौत हो गयी है, जबकि सात घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां बाद में चार घायलों के और दम तोड़ने के चलते मृतकों की संख्‍या बढ़कर 11 तक जा पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज दोपहर वडोदरा में वायु सेना स्टेशन दार्जीपुरा के पास उस समय हुई जब एक ट्रेलर ने टैम्‍पो को टक्‍कर मार दी। टक्‍कर से ऑटो पलभर में कबाड़ मे बदल गया, जबकि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार, सूरत से अहमदाबाद की ओर जा रहे एक ट्रेलर के ड्राइवर ने एक कार से बचने का प्रयास करते हुए स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। जिससे कंटेनर डिवाइडर को पार कर गया और वहां मौजूद एक यात्री रिक्शा को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें- ललितपुर-लखनऊ के बाद कानपुर मे काल बनीं ट्रैक्‍टर की सवारी, ट्रॉली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर महिलाएं-बच्‍चे

वहीं घटना के ठीक बाद जिला कलेक्टर ए.पी. गोर ने बताया था कि, “घटना में सात लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की हालत स्थिर हैं। दूसरी ओर पुलिस को मौके से सात शव मिले हैं। पुलिस मृतक व घायलों के घरवालों से संपर्क कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर से लखनऊ आ रही प्राइवेट बस की DCM से टक्‍कर, दस यात्रियों की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल