थार-डंपर की टक्कर देख रही भीड़ को जगुआर ने रौंदा, दो पुलिसकर्मी समेत नौ की मौत, 13 घायल

थार-डंपर की टक्कर
हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी।

आरयू वेब टीम। अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया। थार (जीप) और डंपर की टक्कर के बाद वहां जुटी भीड़ को कार ने रौंद दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी समेत नौ लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी रोते-बिलखते वहां पहुंचे।

बताया जा रहा है कि हादसे में जगुआर कार 200 मीटर तक लोगों को कुचलती चली गई। हादसे में मौत की चीखें दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। हादसे के बाद मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व दो पुलिसकर्मियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, दोनों ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे, जबकि मरने वालों में अधिकतर छात्र हैं। मृतक छात्र बोटाद और भावनगर से अहमदाबाद पढ़ने आए थे। वहीं जगुआर कार ड्राइवर सहित 14 लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर स्टूडेंट्स और आस-पास के लोग टहलने के लिए आते हैं। पुल के पास ही एक पुलिस चौकी भी है। आज तड़के स्टूडेंट्स ब्रिज पर टहल रहे थे। इसी दौरान एक थार और डंपर की टक्कर हो गई। हादसा होते देख स्टूडेंट्स वहीं रुक गए और इसकी सूचना पास की पुलिस चौकी पर दी। सूचना मिलते ही दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- रायगढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 13 की मौत, 25 की हालत गंभीर

मौके पर भीड़ भी जमा हो गयी थी वहीं दोनों पुलिसकर्मी, स्टूडेंट्स से घटना की जानकारी ले ही रहे थे कि इसी दौरान एक जगुआर कार करीब 160 किमी. की रफ्तार से आई और स्टूडेंट्स सहित दोनों पुलिसकर्मियों व अन्‍य को रौंदते हुए निकल गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय कुछ लोग कार में ही फंस गए। करीब 200 मीटर तक कार सभी को घसीटते ले गई। जो स्टूडेंट्स कार में फंसे थे, उनकी मौके पर मौत हो गई। घसीटने के कारण उनके शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में थे।

यह भी पढ़ें- Video: सड़क पर मौत बन दौड़ा कंटेनर, कई वाहनों को कुचल, रेस्त्रां में पलटा,15 बेगुनाहों की मौत, 20 की हालत गंभीर