Video: सड़क पर मौत बन दौड़ा कंटेनर, कई वाहनों को कुचल, रेस्त्रां में पलटा,15 बेगुनाहों की मौत, 20 की हालत गंभीर

कंटेनर ने मारी टक्कर
घटनास्थल पर बिखरे गाड़ियों के पुर्जे।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के धुले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ब्रेक फेल होने के बाद एक कंटेनर ने बेकाबू हो कर कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसके बाद कंटेनर एक रेस्त्रां में जा घुसा और पलट गया। इस हादसे में 15 की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना धुले जिले के मुंबई-आगरा हाईवे में मुंबई से 300 किमी दूर पलासनेर गांव के पास पूर्वाह्न करीब दस बजकर 45 मिनट पर घटी। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से चालक का वाहन से नियंत्रण नहीं रहा। ट्रक ने पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर बस स्टॉप के पास एक होटल में जा घुसा। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बस का इंतजार कर रहे कुछ यात्री भी शामिल हैं। इसके अलावा 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, मोड़ से गुजरते समय खाई में गिरा वाहन, सात की मौत

पुलिस ने बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के पास बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा रोड एक्सीडेंट है। इससे पहले एक जुलाई को नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी। जिससे उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ऑयल टैंकर में लगी आग, चार की मौत, तीन घायल