एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ऑयल टैंकर में लगी आग, चार की मौत, तीन घायल

टैंकर में लगी आग
ऑयल टैंकर में लगी आग।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। एक ऑयल टैंकर सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गया और सड़क पर खतरनाक केमिकल फैल गया जिसके बाद उसमें आग लग गई। यह दुर्घटना काफी भीषण थी, इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है, वहीं तीन लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत-बचाव टीम ने घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे पुणे से मुंबई जाते समय टैंकर पुल पार कर रहा था तभी उसकी दीवार से टकराकर पलट गया। इसके बाद उसमें भयानक आग लग गई। रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे। पुणे ग्रामीण पुलिस ने बताया कि पुणे से मुंबई की ओर जा रहे इस केमिकल से भरे टैंकर में पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आग लगने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना के वाहन में लगी आग, पांच जवान शहीद

आग इतनी भीषण थी कि पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही जलते हुए टैंकर का कुछ हिस्सा पुल से नीचे गिर गया, जिसमें बच्चों के साथ बाइक से जा रही एक महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने कहा कि भीषण हादसे में टैंकर ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर समेत सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में गंभीर रूप घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- कटरा जा रही बस खाई में गिरी, दस यात्रियों की मौत, कई घायल