दर्दनाक: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, स्कूल से घर लौट रहे सात बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

ट्रक ऑटो टक्कर

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाला भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर व दो बच्‍चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर के कोरर गांव के चिल्हाटी चौक में ये हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह सभी बच्चे ऑटो में सवार हो घर लौट रहे थे। इसी दौरान चिलहटी चौक के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में घायल चार बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दो और बच्चों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर को भी काफी गंभीर चोटें आई है। उसकी भी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर से रिसाव से लगी घर में आग, चार बच्चों समेत परिवार के छह सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत

वहीं सभी घायलों को कोरर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इधर ऑटो को टक्कर मारते हुए ट्रक भी तेज रफ्तार में खेत मे जा घुसा। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घायल बचे दो बच्चों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दोनों घायल बच्चों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर कारों की टक्‍कर में एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की दर्दनाक मौत, तीन घायल