गैस सिलेंडर से रिसाव से लगी घर में आग, चार बच्चों समेत परिवार के छह सदस्यों की जलकर दर्दनाक मौत

सिलेंडर ब्लास्ट
मौके पर जमा हुई भीड़।

आरयू वेब टीम। हरियाणा के पानीपत में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दंपती और चार बच्चों समेत पूरा परिवार गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग में जिंदा जल गया। हादसे की खबर लगते ही पुलिस और फायर विभाग के कर्मचारी पहुंचे। वहीं जिले के एसपी शशांक कुमार सावन भी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

हादसे की जानकारी देते हुए पानपीत के एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को बताया कि हादसा गैस लीकेज होने की वजह से हुआ है। परिवार यहां किराए के मकान में रहता था। घर के अंदर पति-पत्नी और चार बच्चे सो रहे थे। पुलिस द्वारा हादसे की हर एंगल से जांच की जा रही है। हादसे के बाद पुलिस द्वारा मकान के साथ लगते एरिया को सील कर दिया गया है।

डीएसपी धर्मवीर खर्ब ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घर के अंदर एक ही परिवार के छह लोग सो रहे थे। सुबह जैसे ही परिवार ने चाय बनाने के लिए गैस चलाई तो धमाके की वजह से एक दम से आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की परिवार की दरवाजे की कुंडी खोलने तक का समय भी नहीं मिला औ पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- रायबरेली में दर्दनाक हादसा, चाय की गुमटी रौंदते हुए नहर में गिरा डंपर, छह की मौत, कई घायल

मृतकों की पहचनान अब्दुल करीम (45), अफरोजा, इशरत (20), रेश्मा (17), अब्दुश (12) और अफान (10) के रूप में हुई है। मृतकों में पति-पत्नी और चार बच्चे थे। यह सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे, जो किराए पर यहां रह रहे थे।

वहीं हादसे का पता चलते ही इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया। परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे। अपनों की ऐसी भयानक मौत देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- यूपी में सिलेंडर ब्लास्ट से मकान ढहा, महिला-बच्चों समेत आठ की मौत, 14 घायल