उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरने से 22 की मौत, कई घायल

श्रद्धालुओं से भरी बस

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यमुना घाटी में श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने राहत बचाव कार्य किया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस संबंध में एसपी अर्पण यधुवंशी ने मीडिया को बताया कि डामटा से तकरीबन दो किलोमीटिर नौगांव की तरफ ये हादसा हुआ है, जिसमें बस 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के पन्ना जिला के रहने वाले हैं। यात्री यमुनोत्री से दर्शन करके लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है। पुलिस हादे की वजह पता कर रही है।

यह भी पढ़ें- रामपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईटेंशन बिजली खंबे से टकराकर खाई में पलटी तेज रफ्तार कार, छह की मौत

जानकारी के अनुसार बस में 28 से 29 लोग सवार थे। पांच से छह लोग गंभीर रुप से घायल बताये जा रहे है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बस सवार उदय सिंह और उसकी पत्नी हकी राजा को रेस्क्यू किया गया है। हकी राजा को डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जिसे गंभीर चोटें आई हैं। उदय सिंह को हल्की चोटें हैं।

यह भी पढ़ें- टर्निंग प्वाइंट से खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, आठ की मौत, 45 घायल, मातम में बदली शादी की खुशियां