नालंदा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो को रौंदा, पांच की मौत

नालंदा
मौके पर जमा लोग।

आरयू वेब टीम। बिहार के नालंदा में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसा नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में हुआ, जहां ट्रक ने ऑटो को टक्‍कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ-रांची एनएच पर ऑटो सवारी लेकर आ रहा था। इसी बीच दूसरी छोर से एक अनियंत्रित ट्रक ऑटो को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद चीफ-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के साथ राहत बचाव कार्य शुरु किया।

यह भी पढ़ें- AP में भीषड़ सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से आठ की मौत, कई घायल

घायलों में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं। राजगीर के डीएसपी सोमनाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए स्‍थानीय मीडिया को बताया कि मृतकों में कुछ नवादा के परनावां गांव के रहने वाले थे तो कुछ नालंदा जिले के कतरीसराय के कतरी गांव और गिरियक प्रखंड के थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने टेंपों और मैजिक को कुचला, तीन मासूमों समेत 17 की मौत, चार घायल

बताया जाता है कि ट्रक के टक्कर मारने के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। किसी तरह से घायलों को टेंपो से बाहर निकाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो मुख्य सड़क से काफी दूर जा कर गिर गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें- टायर पंचर होने पर खिलौने की तरह सड़क पर पलटती चली गयी कार, अंदर बैठी पांचों सवारियां बाल-बाल बची, फिर लोगों ने कहा…