आरयू वेब टीम। आंध्र-प्रदेश में मंगलवार को एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया। राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले में यात्रियों से भरी बस पलट गई है, घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दुर्घटना मैरेडूमिल्ली और चिंटूर के बीच हुई। फिलहाल यह दुर्घटना किस वजह से हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि हादसा ओवर स्पीड या ब्रेक फेल होने से हुआ है। बताया जा रहा कि यह रास्ता काफी खराब था। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते इसकी हालत और खराब हो गई थी।
यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने टेंपों और मैजिक को कुचला, तीन मासूमों समेत 17 की मौत, चार घायल
मैरेडूमिल्ली पुलिस के अनुसार यह बस, चिन्टूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित एक पर्यटक स्थल छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर एक आदिवासी क्षेत्र मैरेडूमिल्ली से चली थी । दोपहर करीब एक बजे वाल्मीकि कोंडा में घाट रोड पर टर्न लेने के दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस गहरी खाई में गिर गई।
पुलिस के अनुसार पर्यटक बस में लगभग 20-25 यात्री सवार थे। जहां उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मैरेडूमिल्ली और चित्तूर के बीच घाट सड़क संकीर्ण और उबड़-खाबड़ थी। हाल ही में भारी बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।