जनसभा में बोले स्‍वतंत्र देव, पीएम मोदी व सीएम योगी के लिए जनता ही उनका परिवार

घर की व्यवस्था
सभा को संबोधित करते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/रायबरेली। नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने परिवार के लिए नहीं, बल्कि देश के करोड़ों लोगों के लिए घर की व्यवस्था की। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्‍यनाथ के लिए इस देश और प्रदेश की जनता ही उनका परिवार है। ये बातें मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रायबरेली के डलमऊ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब लोकतंत्र में वंशवाद नहीं होगा, तो क्षेत्रवाद भी नहीं होगा और क्षेत्रवाद के आभाव में जातिवाद और परिवारवाद भी नहीं पनप पाएगा। उन्‍होंने आगे कहा कि इसके साथ ही जब लोकतंत्र में परिवारवाद नहीं होगा तो भ्रष्टाचार भी नहीं होगा और भ्रष्टाचार की समाप्ति के साथ ही विकासवाद का जन्म होगा जिससे भारत फिर से विश्‍व गुरू बनेगा। स्‍वतंत्र देव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखिये, विकास के पथ पर बढ़ता हुआ देश पूरी दुनिया को आलोकित करेगा।

जगह-जगह हुआ प्रदेश अध्‍यक्ष का स्‍वागत

इससे पहले आज प्रदेश अध्‍यक्ष के रायबरेली पहुंचने पर चरूआ मंदिर चौराहा, बछरावां चौराहा, गुरूबक्शगंज चौराहा, लालगंज व नाथखेड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्‍वतंत्र देव सिंह का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, विधायक राम नरेश रावत, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पशुपति शंकर बाजपेयी, जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव: BJP ने यूपी समेत 13 राज्‍यों के 32 उम्‍मीदवारों के नाम किए घोषित, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट, देखें लिस्‍ट