बाराबंकी जहरीली शराब कांड: CM ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख के आर्थिक सहायता की घोषणा

रियलिटी चेक

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बाराबंकी में बुधवार को हुई घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

यह जानकारी राज्‍य सरकार के प्रवक्‍ता ने मीडिया को देते हुए बताया कि मुख्‍यमंत्री ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को घटना में प्रभावित हुए व्यक्तियों की डायलिसिस कराने के साथ अन्य इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने प्रमुख सचिव आबकारी तथा प्रमुख सचिव गृह को निर्देश दिए हैं कि इस घटना की जांच आबकारी एवं गृह विभाग की संयुक्त टीम से कराई जाए।

यह भी पढ़ें- शराब की दुकान में आग से जिंदा जला सेल्समैन, गुडंबा में भी आग ने ली विकलांग की जान

जांच में सामने आई मौत की अलग-अलग वजह

उधर बाराबंकी में एक के बाद एक 12 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में बाराबंकी के डीएम अखिलेश तिवारी और एसपी अनिल कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को जो रिपोर्ट भेजी गई है। उसमें जिला प्रशासन ने तीन लोगों की मौत स्प्रिट पीने से, दो की ठंड से, एक की हार्ट अटैक से और पांच लोगों की मौत विभिन्न कारणों से बताई है।

यह था मामला

बता दें कि बाराबंकी जिले में मंगलवार रात कई लोगों की तबियत अचानक खराब होने लगी। उन्हें इलाज के लिए पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्‍हें जिला मुख्यालय ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां किसी की रास्ते तो किसी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की जानें गईं हैं। डॉक्टरों ने मौत की वजह जहरीली शराब बताया था।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी ने कहा शराब छोड़ दो, युवक ने छोड़ दी दुनिया