मुख्‍तार अंसारी को डिस्‍चार्ज कर भेजा गया बांदा जेल, परिवार वाले खफा

मुख्‍तार अंसारी
मुख्तार अंसारी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्तार अंसारी को लखनऊ में उपचार के बाद डिस्‍चार्ज कर आज भारी सुरक्षा के बीच बांदा जेल भेजा दिया गया। वहीं मुख्तार के डिस्‍चार्ज करने को लेकर परिवारवालों की आपत्ति के बाद भी उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद परिवारवालों के साथ ही मुख्‍तार के समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। मुख्तार को वापस बांदा जेल भेजने का आदेश गृह विभाग ने सीएम के निर्देश पर जारी किया है।

यह भी पढ़ें- मुख्‍तार अंसारी को जेल में आया हार्ट अटैक, पति को देख पत्‍नी की भी हालत बिगड़ी, लाया गया PGI, देखें वीडियो

पीजीआई में दो दिन उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्‍हें आज डिस्चार्ज कर दिया। मुख्‍तार को कड़ी सुरक्षा के साथ बांदा जेल के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं सरकारी आदेश है कि मुख्तार का इलाज अब बांदा जेल में ही होगा।

बाहुबली विधायक के डिस्‍चार्ज को लेकर भाई अफजाल अंसारी ने इसपर आपत्ति जताते हुए एसजीपीजीआई प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार पर आरोप लगाएं। साथ ही मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि मंत्रियों के दबाव में उनके पिता को डिस्चार्ज किया गया है। विधायक प्रतिनिधि ने भी सरकार पर इलाज में अनदेखी का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- चर्चित मन्‍ना हत्‍याकांड में बाहुबली मुख्‍तार समेत आठ बरी, तीन को आजीवन कारावास

बता दें कि मंगलवार को बांदा जेल में हालत बिगड़ने पर मुख्‍तार अंसारी और उनकी पत्‍नी को डॉक्‍टरों ने लखनऊ के पीजीआई के लिए रेफर कर दिया था, जिसके बाद उनकी पत्‍नी को तो उसी रात को छुट्टी दे दी गई थी। जबकि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद दो दिन जांच की गई। एंजियोग्राफी में नार्मल रिपोर्ट आने पर कल उनको प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था।