आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता और विधायक मुख्तार अंसारी को आज दिल का दौरा पड़ा है। उनकी पत्नी अफसा अंसारी उनसे मिलने जेल पहुंची थी। उसी समय पत्नी से बातचीत करते-करते उनकी हालत बिगड़ी, मुख्तार की ऐसी हालत देख पत्नी को भी हार्ट अटैक आ गया।
जिसके बाद दोनों को ही फौरन जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दोनों की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मुख़्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा देख वाइफ को सदमे की वजह से दिल का दौरा पड़ा है। डॉक्टर ने बताया कि मुख़्तार अंसारी को हाई ब्लड प्रेशर, शूगर और ब्रोंकाइटिस की शिकायत है।
शाम को सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी को लखनऊ लाया गया। जहां पीजीआई में दोनों का उपचार चल रहा है। मुख्तार के पीजीआई आने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहले ही अस्पताल पहुंच चुके थे।
वही इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बांदा के डीएम और एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही मुख़्तार अंसारी और उनकी पत्नी को हर संभव इलाज मुहैया कराए जाने के निर्देश भी दिए है।
यह भी पढ़ें- चर्चित मन्ना हत्याकांड में बाहुबली मुख्तार समेत आठ बरी, तीन को आजीवन कारावास
जिला प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप
वहीं मुख्तार अंसार के प्रतिनिधि शाहिद अंसारी ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी की हालत बिगड़ने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने लापरवाही बरती। इसके चलते उन लोगों पीजीआई तक पहुंचने में भी देर हो गयी। उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि चाय पीने के बाद मुख्तार अंसार को माइनर अटैक के साथ ही मुंह से झाग भी आया था।
विधायक की हालत देख पत्नी की भी हालत बिगड़ गयी थी। जांच की सभी रिपोर्ट आने के बाद मामले की सही जानकारी हो पाएगी। फिलहाल दंपत्ति का इलाज प्रो. पीके गोयल की देखरेख में चला रहा है। रात तक दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही थी।
यह भी पढ़ें- हाथी पर सवार हुआ बाहुबली अंसारी परिवार, बाप-बेटे समेत भाई को मिला टिकट
बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक आज सुबह उनकी पत्नी मिलने जेल आयीं थी। उसी दौरान मुख्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ गया। पति की ऐसी हालत देखकर उनकी पत्नी को भी हार्ट अटैक आ गया।