आतंकियों को शहीद बता पीडीपी विधायक बोले उनकी मौत पर नहीं मनाना चाहिए जश्‍न

पीडीपी विधायक
आतंकियों कि फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

आतंकियों के सफाए के लिए एक ओर सेना जम्‍मू–कश्‍मीर में ऑपरेशन ऑल ऑउट चला रही है तो दूसरी ओर आज राज्‍य सरकार के एक विधायक ने विवादित बयान दिया है। पीडीपी के विधायक ने आत‍ंकियों को शहीद बताते हुए उन्‍हें अपना भाई तक कहा है। उन्‍होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर में जो मिलिटेंट मरते हैं, वे शहीद हैं। वे हमारे भाई हैं और कुछ तो नाबालिग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता के क्या कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- BJP नेता ने फिर दिया विवादित बयान, कहा मेरा सपना है फारुक अब्दुल्ला को लाल चौक पर थप्पड़ मारना

एजाज के शब्‍द इतने पर ही नहीं थमे उन्‍होंने आगे ये भी कह डाला कि हमें आतंकियों के मारे जाने पर जश्‍न नहीं मनाना चाहिए। यह हमारी सामूहिक असफलता है। सुरक्षाबलों के शहीद होने पर भी हमें दुख होता है। हमें जवानों और मिलिटेंट्स के माता-पिता से संवेदना रखनी चाहिए।

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढे़र

उल्‍लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा गठबंधन की सरकार है। इन हालात में सरकार के विधायक के इस बयान से भाजपा पर भी सवाल उठना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह, जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्‍यर्थ