JK: आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह, जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्‍यर्थ

बोले राजनाथ सिंह
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बीते रविवार को हुए आतंकी हमलों में पांच जवानों के शहीद होनो के मामले पर बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसे कायरतापूर्ण काम करार दिया है। हमले की कड़ी निंदा करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है। उनका बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा और पूरा देश जवानों के परिवार के साथ है।

बता दें कि पुलवामा जिले के लेथपोरा में सुबह आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया था जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। वहीं रविवार को शाम होने के चलते सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया था, जो आज सुबह फिर से शुरू कर दिया है। सुरक्षाबल एक-एकर कर सभी इमारतों की तलाशी ले रहे हैं।

 यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर में फिर आतं‍की हमला, दो जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

मालूम हो कि यह हमला सीआरपीएफ के 185वीं बटालियन के कैम्प में दो से तीन आंतकवादी घुस गए थे। सीआरपीएफ के मुताबिक, आतंकियों ने पहले हथगोला फेंका और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी थी। बिल्डिंग को खाली करा लिया गया और यहां रहने वाले सारे लोगों को भी बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि दो से तीन आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर के मेन गेट के पास तैनात जवानों पर ग्रेनेड फेंके और ऑटोमैटिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने भी हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया।

शहीद के बेटे ने कहा दुनिया में पाक से बुरा कोई देश नहीं

वहीं आज शहीद जवान तुफैल अहमद के बेटे ने कहा, आतंकवाद खत्म नहीं हो रहा, हमारे देश के जवान अपनी शहादत दे रहे हैं, हमें कुछ करना होगा। पाक को निशाना बनाते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पाकिस्तान से बुरा देश कोई नहीं है।

 यह भी पढ़ें- पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढे़र