अब कांग्रेस ने पूछा, मोदी अगर मूंछ का बाल है तो नरेंद्र कहां के बाल हैं

बाल वाला बयान
सुरेंद्र राजपूत। (प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूंछ के बाल वाले आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस के नेताओं में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रति रोष है। कांग्रेस ने आज केंद्रीय मंत्री पर कार्रवाई करने के साथ ही सवाल उठाएं हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्र राजपूत ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रदेश प्रवक्‍ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार नरेंद्र मोदी अगर मूंछ के बाल हैं तो वह खुद कहां के बाल हैं। इसके साथ ही क्या भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ संस्कृति उत्थान के नाम पर ऐसी ही शिक्षा देता है। बीते दिनों की बात करते हुए अपने बयान में सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनन्त हेगड़े ने भी संविधान के प्रति ओछी टिप्पणी की थी जिस पर उन्हें राहुल गांधी एवं कांग्रेस के दबाव के बाद माफी मांगनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 113वें स्थापना दिवस पर राहुल ने कहा बीजेपी के झूठ के चलते खतरें में है संविधान

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने मांग करते हुए कहा कि नरेंद्र तोमर या तो अपने बयान के लिए सार्वजनिक क्षमा- याचना करें या फिर प्रधानमंत्री उन्‍हें मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करें। ऐसा नहीं हुआ तो यह माना जाएगा कि इन सारी टिप्पणियों के पीछे भारतीय जनता पार्टी के साथ ही प्रधानमंत्री की भी सहमति है। इन परिस्थितियों में कांग्रेस अपने सम्‍मान के लिए नरेंद्र सिंह के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेगी।

यह भी पढ़ें- BRD हादसा: योगी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, राजबब्‍बर को बस में ठूंसकर ले गई पुलिस

बताते चलें कि कुछ समय पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मूंछ का बाल है जबकि कांग्रेस के नेता पूंछ के। दोनों में कोई समानता नहीं है। इसके साथ ही उन्‍होंने कांग्रेस पर परिवारवाद होने समेत अन्‍य आरोप लगाते हुए बयानबाजी की थी। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।