आरयू वेब टीम।
कांग्रस पार्टी के नवनिवाचित अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस के 133वें स्थापना दिवस पर नई दिल्ली स्थित कांग्रेस के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। जहां उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार झंडा फहराया और सलामी दी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी राजनीति के लिए झूठ बोलती है।
यह भी पढे़ं- गुजरात चुनाव: राहुल ने मोदी से सवाल के साथ कसा तंज ‘खेती पर गब्बर सिंह की मार’
उसके इसी झूठ की वजह से भीम राव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान आज खतरे में हैं। राहुल ने कहा कि ये कांग्रेस का दायित्व है कि वे संविधान की रक्षा करें। राहुल ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस ने हमेशा ही सच्चाई का साथ दिया है और आगे भी साथ देगी। कार्यक्रम के अवसर पर न सिर्फ राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले, बल्कि मुख्यालय में मौजूद बच्चों से भी मिलकर उन्हें मिठाईयां बांटी।
यह भी पढे़ं- राहुल ने पूछा मोदीजी चार कंपनियों की जेबें क्यों भरी
मालूम हो कि 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस की स्थापना की गई थी, जिसके बाद 43 साल तक नेहरू-गांधी परिवार के लोग पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं। वहीं देश की सत्ता पर कांग्रेस का दबदबा कायम रहा, क्योंकि 70 सालों में 52 साल कांग्रेस की सरकार रही है।
यह भी पढे़ं- मोदी का झूठा भाषण देश की जनता के साथ है धोखा: राहुल गांधी