गुजरात चुनाव: राहुल ने मोदी से सवाल के साथ कसा तंज ‘खेती पर गब्‍बर सिंह की मार’

दागी उम्‍मीदवारों
राहुल गांधी। (फाइल फोट)

आरयू वेब टीम। 

गुजराज विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज भी अपना हमला जारी रखा। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी से नौंवा सवाल करते हुए किसानों के हित से जुड़ें कर्ज माफी, फसलों के बीमा आदि जैसे मुद्दे पर उनसे जवाब मांगा है।

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने सवाल करने के साथ ही तंज के साथ ट्वीट में हैशटेग #गुजरात_मांगे_जवाब के साथ लिखा, ”न की कर्ज माफी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, पीएम साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?” समझा जा रहा है राहुल ने यह सवाल किसानों के आंदोलन और अत्‍महत्‍याओं को ध्‍यान में रखकर किया है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने कहा राहुल बाबर भक्‍त और खिलजी के रिश्‍तेदार, कांग्रेस का पलटवार गुजरात में हार होती देख बौखला गयी भाजपा

बताते चलें कि इससे पहले राहुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री से गुजरात में कुपोषण के मुद्दों पर सवाल पूछा था। राहुल ने ट्वीट कर कहा, 39% बच्चे कुपोषण से बेजार हर 1000 में 33 नवजात मौत के शिकार चिकित्सा के बढ़ते हुए भाव डाक्टरों का घोर अभाव भुज में ‘मित्र’ को 99 साल के लिए दिया सरकारी अस्पताल क्या यही है आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल?

उल्‍लेखनीय है कि गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों की पोल और जनता की आंख खोलने के दावे के साथ राहुल गांधी रोज ही उनसे सोशल मीडिया के जरिए एक सवाल कर रहें हैं। राहुल के सवालों का जवाब भाजपा और नरेंद्र मोदी तो कुछ खास नहीं दे रहें हैं, लेकिन जनता ने इसका किस तरह से जवाब दिया है इसका फैसला मतगणना के बाद पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें- गुजरात में गरजे राहुल कहा, टाटा घराने को जितना कर्ज दिया उतने में किसानों का हो जाता कर्जा माफ