राहुल का हमला, भाजपा-RSS की नफरत की कीमत चुका रहा हर भारतीय

हक मांगने पर गिरफ्तारी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला है। राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि भाजपा और आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय को चुकानी पड़ रही है। भारत की सच्ची संस्कृति अलग-अलग समुदायों के बीच एकजुटता का संदेश देती है, लेकिन आरएसएस की नफरत की राजनीति की वजह से इसकी कीमत हर भारतीय को चुकानी पड़ी है।

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्विट कर कहा कि भाजपा-आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा है। भारत की सच्ची संस्कृति साझा उत्सव, समुदाय और एकजुट रहने की है। आइए इसे संरक्षित करने का संकल्प लें।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अखबार के लेख में कहा है कि आज हमारे देश में नफरत, कट्टरता, असहिष्णुता और असत्य छा रहा है। अगर हम इसे अभी नहीं रोकते हैं तो आने वाले समय में इतना नुकसान होगा कि हम उसकी भरपाई नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा, महंगाई-बेरोजागारी जैसी जनता की समस्‍याओं पर सरकार चलाए बुल्‍डोजर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी अक्सर भाजपा पर देश को बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति करने का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के कामकाज को लेकर सवाल उठाया था। राहुल ने कहा था कि सीबीआई और ईडी भाजपा का पसंदीदा हथियार हैं। उन्होंने दावा किया था कि सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय राजनीतिक तंत्र को नियंत्रित करती है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा, संविधान बचाने के लिए करनी होगी संस्थाओं की रक्षा, मायावती पर भी साधा निशाना