आरयू वेब टीम।
राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीसरा सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि “2002-16 के बीच 62,549 करोड़ की बिजली खरीद कर चार निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी?
राहुल गांधी ने मोदी पर निशाना साधकर सवाल करते हुए ट्वीट किया कि सरकारी बिजली कारख़ानों की क्षमता 62 प्रतिशत घटाई पर निजी कम्पनी से 3/ यूनिट की बिजली 24 तक क्यों खरीदी? “जनता की कमाई, क्यों लुटाई?।
यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी से सवाल, आपके कुप्रबंधन की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए
मालूम हो कि गुजरात चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को घेरने की नई रणनीति बनाई है। यूं तो राहुल पहले भी मोदी को सोशल मीडिया के जरिए घेरते ही रहते हैं, लेकिन गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर सोशल मीडिया रणनीति के तहत राहुल रोज सुबह पीएम मोदी से एक सवाल पूछेंगे।
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सवाल पूछा था कि 1995 में गुजरात पर 9,183 करोड़ रुपये का कर्ज था और 2017 में गुजरात पर 2,41,000 करोड़ का कर्ज है। यानी हर गुजराती पर 37 हजार रुपये का कर्ज है। इसका जवाब दें कि मोदी के वित्तीय कुप्रबंधन और पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जवाबी हमले के लिए कांग्रेस की टीम तैयार