आरयू ब्यूरो
लखनऊ। सोशल मीडिया के बढ़ते महत्व और चुनाव में उसके असर को देखते हुए अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। विरोधियों द्वारा पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में लंबे समय से चल रहे झूठे प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश भर में अपनी टीम खड़ी कर दी है।
नफरत फैलाने वाले मैसेज के खिलाफ भी होगी एक्टिव
सोशल मीडिया की यह टीम समाज में अपनी पार्टी की छवि को सही रखने के लिए तो एक्टिव रहेगी इसके साथ ही नफरत फैलाने वाले छूठे संदेशों का भी पर्दाफाश करने का काम करेगी। यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के संगठन प्रभारी आयाज खान ‘अच्छू’ ने बताया कि प्रदेश भर के सभी जिलों में फिलहाल जिला और शहर प्रभारी की नियुक्ति की जा चुकी है।
इसके साथ ही नियुक्त किये गए प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द विधानसभा एवं बूथ स्तर पर भी सोशल मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति करे। कांग्रेस की सोशल मीडिया की टीम तेजी से दुष्प्राचार करने के साथ ही समाज में फेक वीडियों, फोटो और ऑडियों के जरिए नफरत फैलाने के लिए प्रसिद्ध पार्टी के झूठे दावों को बेनकाब करेगी।
उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार करेगी टीम
इसके साथ ही यह टीम सही तथ्यों के आधार पर अपने उम्मीदवारों का भी प्रचार-प्रसार करने का काम करेगी। लखनऊ में सोशल मीडिया के जिला प्रभारी मनोज शुक्ला जबकि शहर प्रभारी की जिम्मेदारी विकास शर्मा को दी गई है।
बता दें कि अब तक कांग्रेस को मुख्य विरोधी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सामने सोशल मीडिया पर काफी कमत्तर आंका जाता रहा है। कांग्रेस की सोशल मीडिया की टीम विरोधियों के सामने कितनी सफल होगी इसका पता आने वाले समय में लग जाएगा।