मोदी का झूठा भाषण देश की जनता के साथ है धोखा: राहुल गांधी

मोदी का झूठा भाषण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पांवटा साहिब रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने व्‍यापार को खत्‍म कर दिया है। उन्‍होंने पीएम पर तंज कसते हुए गीता में लिखे एक श्‍लोक सुनाते हुए कहा कि कहा कि गीता में लिखा है कि ‘काम करो, फल की चिंता मत करो, लेकिन मोदी जी का मानना है कि फल खाओ और काम की चिंता मत करो। वहीं मोदी जी का झूठा भाषण देश की जनता के साथ धोखा है।

इस दौरान राहुल गांधी ने हिमाचल सरकार के पांच वर्षों के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा। उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। लेकिन पीएम और गुजरात के पांच उद्योगपतियों को जीएसटी और नोटबंदी से कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा “महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण“

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है वह है महंगाई। चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि जो काम चीन दो दिन में करता है, वह काम हमारे हिंदुस्तान में एक साल में होता है। मोदी जी विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मगर धरातल पर कुछ भी नहीं है। वह भाषण पर भाषण देकर लोगों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं, उनका यह झूठा भाषण देश की जनता के साथ धोखा है।

भारत और चीन की आबादी लगभग बराबर है फिर भी चाइना में रोजगार है और हिंदुस्तान में भारी बेरोजगारी। सरकार अगर किसानो की मदद करें तो इस देश के किसान विश्‍व का भाग्य बदलने में सक्षम है। देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार की है, जिसके लिए साढ़े तीन साल में मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि काम करो फल की इच्छा मत करो।

यह भी पढ़ें- गुजरात में गरजे राहुल कहा, टाटा घराने को जितना कर्ज दिया उतने में किसानों का हो जाता कर्जा माफ

इस दौरान राहुल गांधी के साथ चुनावी जनसभा में हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल चुनाव प्रभारी सुशील कुमार शिंदे सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू के साथ अन्‍य नेता मौजूद रहे।