आर्मी-डे की रिहर्सल के दौरान हेलीकॉप्‍टर की रस्‍सी लेकर गिरे तीन जवान

आर्मी-डे की रिहर्सल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

15 जनवरी को होने वाले आर्मी-डे की तैयारी कर रहे सेना के जवानों के साथ एक हादसा हो गया। प्रैक्टिस के दौरान हेलीकॉप्‍टर से बंधी रस्‍सी खुलने के चलते तीन जवान नीचे गिर गए। घटना में तीनों जवान घायल हो गए हैं। हालांकि गनीमत रही कि अभ्‍यास के दौरान हेलीकॉप्‍टर अधिक ऊंचाई पर नहीं जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड पर ध्रुव हेलीकॉप्टर के जरिए सेना के जवान नौ जनवरी को आर्मी डे में होने वाले प्रदर्शन की प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी हेलीकॉप्‍टर के बूम में बंधी रस्‍सी खुल गयी। रस्‍सी के खुलने के समय तीन जवान उसके सहारे से जमीन पर उतर रहे थे।

यह भी पढ़ें- कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

सेना के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बूम में खराबी आने के चलते उससे बंधी रस्‍सी खुल गयी थी, जिसकी वजह से घटना हुई। हालांकि अभी इस मामले की अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर पूरा मामला साफ हो पाएगा। जानकार बताते है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, हालांकि कभी उसका विडीयो सामने नहीं आया। दो दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो सामने आने पर अब मामला सुर्खियों में छा रहा है।

बताते चलें कि हेलीकॉप्‍टर के बूम में रस्‍सी बंधी होती है, आपातकालीन स्थित में सेना के जवान इसी को पकड़कर नीचे उतरते है। स्‍पेशल ऑपरेशन के समय ये विशेष रूप से काम आती है।

यह भी पढ़ें- शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, मेजर समेत दो जवान शहीद