शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, मेजर समेत दो जवान शहीद

अनंतनाग

आरयू वेब टीम।

ईनामी लश्‍कर के कमांडर अबु दुजाना के मारे जाने के बाद बौखलाए आतंकियों ने आज तड़के  जम्मू-कश्‍मीर के शोपियां में सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में मेजर समेत दो जवान शहीद हो गए। वहीं एक जवान के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।

मिली जानकारी के अनुसार सेना के काफिले पर तीन आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने भी दिया। पुलिस के एक अफसर ने मीडिया को बताया कि सेना को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शोपियां जनपद के जायपोरा इलाके में आतंकवादी मौजूद है। सूचना मिलने के बाद सेना ने घेराबंदी कर सर्च ऑपेरशन शुरू किया था। तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों की गोलीबारी में तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए। जिन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां मेजर समेत दो सैन्‍यकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक जवान का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-  सुरक्षाबलों ने लश्‍कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया, अमरनाथ यात्रियों पर हमले में था शामिल

सेना चला रही ऑपरेशन ऑलआउट

बता चले कि मंगलवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कश्मीर चीफ अबु दुजाना को मार गिराया था, जिसके बाद से घाटी में प्रदर्शन जारी है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में दुजाना के साथ लश्कर आतंकी आरिफ भी मारा गया था। वहीं सेना ने आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया है। फिलहाल सेना के निशाने पर कश्‍मीर के लोकल के साथ ही पाकिस्‍तान के कुल 250 आतंकी टारगेट पर हैं।