जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना के जवान और पुलिसकर्मियों के बीच भिड़ंत, छह घायल

जम्मू-कश्मीर

आरयू वेब टीम।

कश्मीर के गांदेरबल जिले में सेना के जवान और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मारपीट में छह जवान घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- मोबाइल के इस्‍तेमाल पर टोका तो जवान ने मेजर को एके 47 से भूना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती रात लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुंड (गांदरबल) में पुलिस की एक नाका पार्टी ने सादे कपड़ों में बाल्टाल की तरफ से श्रीनगर आ रहे सेना के जवानों के दल को रोक दिया और जांच के लिए उन्हें वाहन से नीचे उतार दिया।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराए दो आतंकी

इस बात से नाराज सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों में बहस शुरू हो गई। बात इतनी आगे बढ़ी की दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि सेना के जवानों ने इस पर संबंधित पुलिसकर्मियों को गुंड थाना परिसर में दाखिल होकर बुरी तरह पीटने के साथ ही वहां रखे रिकार्ड को भी नुकसान पहुंचाया। मारपीट में करीब आधा दजर्न पुलिस वालों के घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर में घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम, फिर मारा आतंकी

सेना के जवानों के पुलिस रिकार्ड को नुकसान पहुंचाने को लेकर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है। मीडिया में आयी रिपोर्ट में एसएसपी गांदरबल ज्‍यादा कुछ कहने से बचते हुए सिर्फ इतना ही बोले कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।