BJP प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे स्‍वतंत्र देव का हुआ जोरदार स्‍वागत, कही ये बातें

स्वतंत्र देव
स्वतंत्र देव का स्वातगत करते सीएम योगी साथ में महेंद्र पांडेय व केशव मौर्या।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्‍त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार की शाम पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय के साथ नई दिल्ली से राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पहुंचें। जहां पार्टी के नवनियुक्‍त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत व अभिनंदन के लिए भाजपा पदाधिकारी, मंत्री, वरिष्ठ नेताओं सहित हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।

नवनियुक्‍त प्रदेश अध्‍यक्ष का एयरपोर्ट पर स्‍वागत करने के साथ ही भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से हजरतगंज स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय के लगभग सभी चौराहों उनका स्‍वागत किया। वहीं प्रदेश मुख्‍यालय पहुंचने पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व डॉ. दिनेश शर्मा समेत तमाम नेताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्‍वागत किया। नवनियुक्‍त प्रदेश अध्‍यक्ष भी आज अपने जोरदार स्‍वागत से गदगद नजर आएं।

संबंधित खबर- बीजेपी ने परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपी यूपी की कमान, घोषित किया प्रदेश अध्‍यक्ष

वहीं बीजेपी मुख्‍यालय पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि एक जमाना था जब हमें लोग सपेरों का देश, काला जादू का देश कहते थे, लेकिन अब यह मोदी जी का देश है जहां का युवा माउस से खेलता है। वहीं कालेधन पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि कालेधन से कोई लड़ सकता था तो वो हैं मोदी जी, मोदी जी का पूरा जीवन इस देश के लिए है। साथ ही सीएम के बारे में जिक्र करते हुए नवनियुक्‍त प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि अवैद्यनाथ जी की वजह से हमें आज योगी जी के रूप में एक नेतृत्व मिला है। इसके साथ ही आज स्वतंत्र देव सिह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृतिका पर पहुंचकर उन्‍हें पुष्पाजंलि अर्पित की।

एयरपोर्ट पर इन लोगों ने किया स्‍वागत-

प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना, मुकुट बिहारी वर्मा, रमापति शास्त्री, ब्रजेश पाठक, नंद गोपाल नंदी, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह, अनिल राजभर, महेंद्र सिंह, स्वाति सिंह, सुरेश राणा, अनुपमा जायसवाल, भूपेन्द्र सिंह, सुरेश पासी, प्रदेश उपाध्यक्ष जसंवत सैनी, राकेश त्रिवेदी, दया शंकर सिंह, लक्ष्मण आचार्य, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, नीलिमा कटियार, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शलभ मणि त्रिपाठी, समीर सिंह, डॉ. चंद्रमोहन, मनीष शुक्ला, हीरो बाजपेयी, संजय राय, जुगुल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग के संयोजक डॉ. तरुणकांत त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया संपर्क विभाग के सहसंयोजक नवीन श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट नरेन्द्र सिंह राणा व अन्‍य।

चौराहे पर स्‍वागत के लिए ये दिग्‍गज भी रहें मौजूद-

वहीं एयरपोर्ट से जब प्रदेश अध्‍यक्ष का काफिला निकला तो तमाम चौराहे पर उनका स्‍वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर राज्य मंत्री स्वाती सिंह, सरोजिनीनगर जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव, कानपुर रोड मोड़ विधायक अविनाश त्रिवेदी, हिंदनगर चुंगी गोविन्द पाण्डेय, कृष्णानगर मोड़ विधायक जय देवी कौशल, अवध चौराहा महापौर संयुक्‍ता भाटिया, मंडल अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, जेल रोड/इच्छुपुरी चौराहे पर सुधीर मिश्रा बबलू (पार्षद), श्रवण नायक (पार्षद), प्रमोद शर्मा (पार्षद), बूचडी चौराहे पर कर्नल दयाशंकर दुबे, लोको वर्कशॉप चौराहा पर चेतन सिंह बिष्ट, दीनदयाल स्मृतिका हर्षित दीक्षित (पार्षद), छितवापुर चौकी सुशील तिवारी पम्मी (पार्षद), महाराणा प्रताप मूर्ति चौराहे पर विनायक पाण्डेय (मण्डल अध्यक्ष), प्रमोद सिंह (किसान मोर्चा),  बर्लिंगटन चौराहे पर सुरेश श्रीवास्तव (विधायक) प्रदीप भार्गव, रतन स्क्वायर बिल्डींग के पास नीरज बोरा (विधायक), बापू भवन चौराहे पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक व प्रदेश कार्यालय के सामने कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्‍त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का फूल-मालाओं और ढोल-नागाड़ो के साथ स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- दरोगा भर्ती पास करने के लिए अब चाहिए 35 प्रतिशत अंक, योगी की कैबिनेट में 12 प्रस्‍तावों पर भी लगी मुहर