मुलायम सिंह से उनके आवास पर मिलने पहुंचे सीएम योगी, अखिलेश व शिवपाल भी रहें मौजूद

पांच विक्रमादित्य मार्ग
एक साथ कुछ इस तरह आज नजर आएं चार दिग्गज नेता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को चौंकाते हुए समाजवादी पार्टी  के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके पांच विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलायम सिंह और सीएम योगी की इस खास मुलाकात के दौरान सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मुलायम सिंह के घर पर मौजूद रहें।

इस दौरान योगी  ने मुलायम सिंह की तबियत का हाल जाना। साथ ही कुंभ मेले से जुड़ी एक किताब मुलायम सिंह को बतौर गिफ्ट के तौर पर दी। वहीं यूपी के इन चारों दिग्‍गज नेताओं की एक कमरें में मौजूदगी की खीचीं गयी फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- मायावती के बदले सुर, योगी सरकार को बताया सख्‍त व संवेदनशील, लापता AN32 विमान, हमीरपुर में मासूम से गैंगरेप व हत्या और बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें

दूसरी ओर मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की तस्‍वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से आज उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुलायम-अखिलेश को बड़ी राहत, CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

वहीं आज शिवपाल सिंह यादव व अखिलेश यादव की मुलायम सिंह के घर पर एक साथ मौजूदगी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था सपा के लिए बेहद डरावने लोकसभा चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ये परिवार को एक करने में लगे मुलायम सिंह की कोशिशों का नतीजा है। हालांकि रात इस संबंध में किसी के भी ओर से बयान नहीं जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री आवास पहुंची युवती ने खुद को बताया CM योगी की प्रेमिका, स्‍टांप पेपर पर लिखकर लाई थी लव लेटर, मचा हड़कंप

यहां बताते चलें कि शुगर बढ़ने के बाद रविवार शाम मुलायम सिंह यादव को डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया था। राहत मिलने पर उन्हें आज तड़के अस्‍पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।