टिहरी: खाई में गिरी स्कूली वैन, नौ मासूमों की मौत, दस घायल, चार बच्चों को किया गया एयरलिफ्ट

उत्तराखंड
घायलों को उपचार के लिए लेजाते लोग। फोटो साभार (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली वैन खाई में गिर गई है। टिहरी के कांगसाली में मंगलवार को हुए इस हादसे में नौ बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दस बच्‍चे गंभीर रूप से घायल है। स्कूल की मिनी बस में 19 बच्चे सवार थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य किया।

राहत बचाव टीम खाई में गिरे बच्चों को बाहर निकालने के लिए नीचे उतरी, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। घायल बच्चों को तत्काल एंबुलेंस और स्थानीय लोगों को मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस बस हादसे में कुछ बच्चों को हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटों आई हैं। वहीं एक्सीडेंट के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं दिखा, जिसके बाद डॉक्टरों ने चार बच्चों को ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर कर दिया। बच्चों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश लाया गया है।

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र: खाई में गिरी टूर पर निकली कॉलेज बस, 33 शव बरामद

बाकी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा टिहरी गढ़वाल के लबगांव के कनसाली में हुआ। सभी बच्चे मिनी बस में सवार थे। वहीं घटना के पीछे के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं लग सका है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

मृतक और घायल बच्चों के नाम

मृतक:

ऋषभ उम्र पांच साल

अयान उम्र चार साल

आदित्य उम्र आठ साल

विहान उम्र पांच साल

ईशान उम्र छह साल

अभिनव उम्र छह साल

साहिल उम्र 13 साल

आदित्य उम्र 10 साल

वंश उम्र पांच साल

घायलः

ईशिका, कृष्णा, आशीष, प्रिंस, ऋषभ, वेदिका, अखिलेश, सिद्धार्थ, नैतिक, कान्हा।

यह भी पढ़ें- HP: खाई में गिरी स्कूल बस, छह मासूम छात्रों समेत ड्राइवर की मौत, 11 घायल