महाराष्‍ट्र: खाई में गिरी टूर पर निकली कॉलेज बस, 33 शव बरामद

खाई में गिरी बस
टूर पर रवाना होने से पहले खींची थी येे फोटो।

आरयू वेब टीम। 

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। लगभग 40 या‍त्रियों से भरी एक मिनी बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम द्वारा 33 शवों को बाहर निकालने के साथ ही घायलों को उचार के लिए भेजा गया है। वहीं स्थिति देख मरने वालों की संख्‍या में एजाफा होने की आशंका जताई जा रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी डापोली में कृषि विश्‍वविद्यालय के कर्मचारी हैं, जो आज सुबह करीब साढ़ें छह बजे महाबलेश्‍वर के पास स्थित टूरिस्ट स्पॉट के लिए रवाना हुए थे। करीब चार घंटे बाद महाबलेश्‍वर पोलादपूर रोड पर दाभेली खिंडी के पास इनकी बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्‍ड में खाई में गिरी बस, 47 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि एक्‍सीडेंट के बाद बस में सवार एक कर्मचारी किसी तरह खाई में से बाहर निकलकर सड़क पर आया और उसने विश्‍वविद्यालय प्रबंधन को सूचित किया। हालांकि हादसे वाली जगह पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं मौके पर मौजूद राहत बल (एनडीआरएफ) लोगों को बचाने के लिए ट्रैकर की मदद ले रहा है। साथ ही पहाड़ की चढ़ाई में प्रशिक्षित लोगों की भी मदद ली गई। फिलहाल एक्‍सिडेंट की वजह पता नहीं चल सकी है।

रवाना होने से पहले खींचवाई गई फोटो बनी अखिरी

मीडिया से बात करते हुए कॉलेज प्रबंधक ने बताया कि टूर पर जाने के लिए सभी बहुत उत्‍साहित थे। वहीं रवाना होने से पहले सभी ने इन खुशी के पलों को यादगार बनाने के लिए कैमरे में कैद किया था। नहीं पता था कि यह फोटो उनकी अखिरी फोटो बन के रह जाएगी। घटना की जानकारी लगने पर परिवार में कोहराम मचा है।

इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में रोडवेज बस गिरने से 14 की मौत, 18 घायल, मुआवजे का ऐलान