कार्यकारिणी बैठक में नहीं पहुंचे मुलायम, शिवपाल और आजम, अखिलेश को मिली ये जिम्‍मेदारियां

बैठक में नहीं पहुंचे मुलायम
बैठक में मौजूद अखिलेश, राम गोपाल यादव, जया बच्चन व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को अखिलेश यादव ने सपा मुख्‍यालय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक की। हालांकि बैठक में सपा के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के अलावा शिवपाल सिंह यादव व आजम खां नहीं पहुंचे थे।

बैठक के बाद रामगोपाल यादव ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अधिकृत किया गया और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले गठबंधन और सीटों के बंटवारे के लिए भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

ईवीएम के बजाए बैलेट से चुनाव की उठायी मांग

साथ ही राम गोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कार्यकारिणी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट से कराने की मांग उठायी है। अगर चुनाव आयोग ने उनकी बात नहीं मानी तो वह उसके दफ्तर में धरने पर बैठ जाएंगे। तब न कोई अंदर जा सकेगा और न ही बाहर।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर अखिलेश ने कहा आज प्रधानमंत्री करेंगे समाजवादियों के काम पर बात

वहीं पूछे गए एक सवाल में कि यदि चुनाव आयोग ने मांग नहीं पूरी की तो राम गोपाल ने मजाकिया अंदाज में कहा ‘उसके बाद क्या हम गोली चलाने लगेंगे?’ गांधी जी का देश है सत्याग्रह ही किया जा सकता है।

कार्यकारिणी में नहीं पहुंचे मुलायम
कार्यकारिणी बैठक में मौजूद लोग।

जहां बीते कुछ दिनों से लोग अखिलेश व शिवपाल के बीच सब ठीक होने का अंदाजा लगा रहे थे। वहीं आज की इस बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव का न होना कुछ और ही इशारा कर रहा था। तो दूसरी बैठक में कद्दावर नेता आजम खां की गैर मौजूदगी भी लोगों के सुगबुगाहट का कारण बनी।

वहीं आजम की गैर मौजूदगी पर सवाल के जवाब में राम गोपाल ने कहा कि जरूरी नहीं कि सभी लोग बैठक में मौजूद हों। 90 प्रतिशत सदस्य मौजूद थे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद थे। इतना काफी है।

यह भी पढ़ें- कितने ही फीते काट ले भाजपा हमारी ही रहेगी सड़क: अखिलेश