आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर जमकर निशाना साधा है। आज प्रधानमंत्री के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की नींव रखने से पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा मुख्याल पर आयोजित प्रेसवार्ता में मोदी सरकार पर समाजवादी योजनाओं को अपना बताकर उद्धाटन करने का आरोप भी लगाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए खाका समाजवादी सरकार ने तय किया था, उसमें बनारस, अयोध्या और गोरखपुर को भी जोड़ा जाना था। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को ही काट दिया और उन्हें पता भी नहीं चला। हमने इसको समाजवादी एक्सप्रेस-वे नाम दिया, लेकिन भाजपा ने समाजवादी नाम हटाकर इसे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का नाम दे दिया।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, भाजपा सरकार में नहीं है युवाओं का कोई भविष्य
हमला जारी रखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के कामों को अपना बताकर जनता को गुमराह कर रही। उसके पास बताने के लिए अपना कोई काम नहीं है। यूपी की सबसे बड़ी योजना जिसे समाजवादियों ने शुरू किया था, आज पीएम मोदी उसी पर बात करेंगे।
यह भी पढ़ें- किसान नहीं, कॉरपोरेट घरानों का भला करने वाली है मोदी सरकार की नीति: अखिलेश
साथ ही अखिलेश ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे को सबसे कम समय में बनाकर देश के सामने रखा, वो अब तक कि देश की सबसे बेहतरीन सड़क है। साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार ने एक्सप्रेस-वे के लिए तय मानकों को कम करके दाम कम बताने का धोखा जनता को दिया है।
यह भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी की हत्या पर बोले अखिलेश यूपी में कानून बचा न व्यवस्था
वहीं इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बहुत सारे मामलों में योगी सरकार असफल हुई है। यूपी में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं और यहां अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के चार साल और राज्य में योगी सरकार के एक साल में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ जिसका श्रेय भाजपा को जाता हो।