आरयू वेब टीम।
उत्तराखण्ड में कोटद्वार के धुमाकोट में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर रविवार को एक दिलदहला देने वाला हादसा हो गया है। जहां एक यात्रियों से भरी प्राइवेट बस के खाई में गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे में 45 लोगों के मरने की खबर है।घटना की जानकारी पर राहत बचाव के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। वहीं घटना पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 47 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 44 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं एक की मौत धुमाकोट हॉस्पिटल में हुई। हादसे में जो बस खाई में गिरी है उसका नंबर यू के12सी/0159 बताया जा रहा है।
हादसा सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर उस समय हुआ जब बस भौन से रामनगर जा रही थी और ग्वीन पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार 28 सीटर इस प्राइवेट बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। बताया यह भी जा रहा है कि ओवर लोड होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के बुराड़ी के एक घर में लटके मिले 11 शव, हड़कंप
स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गदेरे ( बरसाती नाले) में गिरी है। स्थानीय लोगों और पुलिस, प्रशासन की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर घायल लोगों को रामनगर और कोटद्वार भेजा गया है।
बस दुर्घटना की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है इस हादसे की वजह से काफी आहत हूं। मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुट गए हैं।
वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने धुमाकोट के हादसे पर संवेदना व्यक्त कर जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, घायलों को 50-50 हजार रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर घायलों को उपचार के लिए देहरादून लाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाएगा।
मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, घायलों को 50-50 हजार रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आवश्यक होने पर घायलों को उपचार के लिए देहरादून लाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाएगा।
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) July 1, 2018
यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस सतलुज के किनारे खाई में गिरी, 28 शव बरामद
बता दें कि इससे पहले शनिवार को नैनीताल से 15 किमी दूर ज्योलिकोट हल्द्वानी-मार्ग पर हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज बस शाम पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने लगी और पेड़ पर अटक गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। बस में सवार सभी 35 यात्री बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल