उत्तराखंड-निकोबार के बाद गुजरात में आया भूकंप, जानें कहां कितनी रही तीव्रता

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड, निकोबार के बाद गुजरात के द्वारका में सोमवार के भूकंप के झटके महसूस किए गए। द्वारका में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी. बताई जा रहा है, जो धरती के 15 किमी नीचे आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी इसकी जानकारी दी। भूकंप की झटकों की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थान पर आ गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घरों में रखे सामान अचानक हिलने लगे। शुरू में पता ही नहीं लगा कि क्या हो रहा है। घर के अन्य सामान क्यों हिल रहे हैं, लेकिन फिर पता चला कि यह तो भूकंप है, जिसके बाद सभी घरों से बाहर निकल आए, हालांकि भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इससे पहले निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में सोमवार भोर में पांच बजकर सात मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई है। वहीं, उत्तराखंड के उत्तराकाशी में रविवार-सोमवार रात को 12 घंटे भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें- यूपी-दिल्ली समेत कई राज्‍यों में आया भूकंप, घरों से निकले लोग

सिरोर जंगल में 12.45 बजे झटके महसूस किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई थी। दूसरा झटका भी इसके थोड़ी देर बाद आया। वहीं, तीसरा झटका सोमवार करीब 10.10 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 1.8 थी। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी का उत्तरीक्षेत्र बताया जा रहा है।

बता दें कि अमेरिकी भू-विज्ञानी चार्ल्‍स एफ रिक्‍टर ने साल 1935 में एक ऐसे उपकरण का इजाद किया, जो पृथ्‍वी की सतह पर उठने वाली भूकंपीय तरंगों के वेग को माप सकता था। इस उपकरण के जरिए भूकंपीय तरंगों को आंकड़ों में परिवर्तित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- मणिपुर-अफगानिस्तान समेत इन देशों में आया भूकंप, लोगों में दहशत