यूपी-दिल्ली समेत कई राज्‍यों में आया भूकंप, घरों से निकले लोग

राज्यों में आया भूकंप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। आए दिन आ रहे भूकंप ने सबकी चिंता बढ़ा रखी है। इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर उत्‍तर प्रदेश से लेकर दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा यहां तक कि नेपाल में भी इसके झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। भूकंप से डरे लोग अपने घर व दफ्तरों से बाहर खुले स्‍थान पर निकल आए। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के अलावा आज पश्चिमी यूपी के जिलों और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह झटके दोपहर 1:49 बजे महसूस किए गए। इससे पहले बुधवार को दोपहर 1.30 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.4 थी, भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी नेपाल के जुमला में दस किलोमीटर जमीन के अंदर था।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-अरुणाचल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

मालूम हो कि अभी पिछले महीने भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय दोपहर का ही वक्त था। लोगों की कुर्सियों से लेकर पंखे और खिड़कियां भी हिलने लगे थे। उस वक्त कुछ सेकेंड के लिए ही सही लेकिन लोगों की जान पर बन आई थी। इससे पहले 24 जनवरी को नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले फरवरी माह की शुरुआत में भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की धरती एक बार फिर भूकंप की वजह से कांपी थी। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 थी।

बता दें कि रिक्टर पैमाने पर आठ से ज्यादा तीव्रता का भूकंप बहुत तेज माना जाता है। तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। तुर्की और सीरिया में रविवार को फिर से 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से बड़े पैमाने पर तबाही मची है और अबतक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- अब इस देश में लगे भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता