एयर इंडिया की दिल्ली आने वाले विमान की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीन सौ पैसेंजर्स

इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क दिल्ली फ्लाइट (AI106) में बुधवार को तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में खराबी की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान में बैठे सभी 300 यात्री बाल-बाल बचे, जिन्हें सुरक्षित विमान से उतारा गया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान फ्लाइट के इंजन में तेल के रिसाव का पता चला। एक बार तेल रिसाव के कारण इंजन को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही फ्लाइट को स्टॉकहोम में सुरक्षित रूप से उतारा गया। जब इस फ्लाइट की आपात लैंडिग कराई गई थी, तब मौके पर दमकल विभाग की बड़ी संख्या में गाड़ियां मौजूद थी। रिपोर्टस के मुताबिक, ग्राउंड जांच के दौरान इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल टपकता देखा गया।

यह भी पढ़ें- इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, लखनऊ में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले 20 फरवरी को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को ऑनबोर्ड मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कारण न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली AI-102 को लंदन की ओर मोड़ दिया गया है। हीथ्रो में ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया गया और जिस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी थी, उसे जल्द ही अस्पताल भेजने की तैयारी की गई।

यह भी पढ़ें- आसमान में खराब हुआ यात्रियों से भरी ऑस्ट्रेलियन फ्लाइट का इंजन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग