आसमान में खराब हुआ यात्रियों से भरी ऑस्ट्रेलियन फ्लाइट का इंजन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

ऑस्ट्रेलियन विमान
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पिछले हफ्ते नेपाल में हुए प्लेन हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था, जिसमें फ्लाइट में सवार सभी 72 लोग मारे गये थे। वहीं, एक बार फिर से इसी तरह का भीषण हादसा होते-होते बचा, जब न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया जा रही फ्लाइट का इंजन बीच हवा में ही खराब हो गया। बुधवार को फ्लाइट का इंजन खराब होते ही फ्लाइट में सवार सभी सौ यात्रियों के साथ ही दोनों देशों के एयरलाइन प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। विमान की मेडे अलर्ट जारी करने के बाद विमान की सिडनी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी व सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी एयरपोर्ट पर उतरना था। रॉयटर्स ने रिपोर्ट में बताया है, कि ट्रैकिंग सेवा फ्लाइट राडार 24 के मुताबिक, न्यूजीलैंड से एक क्वांटास फ्लाइट अब सुरक्षित सिडनी हवाई अड्डे पर उतर गई है। अधिकारियों ने कहा है, कि फ्लाइट के उतरने से पहले अलर्ट जारी किया गया। न्यू साउथ वेल्स स्टेट एंबुलेंस के प्रवक्ता ने कहा, कि विमान के खतरे का अलर्ट जारी होने के बाद वह हवाईअड्डे पर अपनी टीम के साथ तैयार रहे।

वहीं, हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा, कि ऑकलैंड से बोइंग 737-838 क्यूएफ144 फ्लाइट की तरफ से अलर्ट जारी किया गया था। अधिकारियों ने बताया है, कि विमान के उतरने से पहले दमकल की 12 गाड़ियां एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर तैयार थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये फ्लाइट न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से अपने समय से एक घंटे की देरी से उड़ान भरी थी और सिडनी हवाई अड्डे पर दोपहर साढ़े तीन बजे उतरने वाली थी।

यह भी पढ़ें- 72 यात्री व क्रू-मेंबर लेकर जा रही फ्लाइट नेपाल में क्रैश, 68 शव बरामद, सामने आया हादसे का Video

गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, कि विमान एक इंजन के साथ उतरने में सक्षम था। वहीं, फ्लाइट राडार डेटा से पता चलता है, कि उड़ान भरने के एक घंटे से भी कम समय में विमान ने ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अपनी स्पीड खो दी थी। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया है, कि क्वांटास के बोइंग 737-800 फ्लाइट में न्यूजीलैंड से सौ यात्री सवार हुए थे और अलर्ट जारी होने के बाद सभी यात्रियों की सांसें फ्लाइट के लैंड होने तक अटकी रहीं।

यह भी पढ़ें- चीन में बड़ा हादसा, 133 यात्रियों से भरा विमान क्रैश, आग की लपटों में घिरा इलाका