टीकाकरण अभियान में लापरवाही पर कमिश्‍नर नाराज, अफसरों को दिए निर्देश, घर-घर जाए, बिना वैक्‍सीनेशन के न रहे कोई भी बच्‍चा

बच्‍चों का टीकाकरण
अधिकारियों के साथ बैठक करतीं रोशन जैकब।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की मंगलवार को कमिश्‍नर रोशन जैकब ने मण्डलीय समीक्षा बैठक ली। इस दौरान बैठक में सामने आया कि 0 से एक वर्ष के बच्चों के टीकाकरण वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है। जिसे लेकर कमिश्‍नर ने नाराजगी जताते हुए अफसरों को काम में सुधार लाने के लिए चेताया। साथ ही टीकाकरण के लिए मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिया।

बैठक में कमिश्‍नर रोशन जैकब ने कहा कि हर घर जाकर बच्चों को चिह्नित करें, कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के वंचित न रहे। मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के मद्देनजर डूडा, नगर-निगम, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य आदि विभागों की संयुक्त टीम बनाकर उन स्थानों का सर्वे करें जो टीकाकरण से वंचित रह गए है। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र व मलिन बस्तियों में वैक्सीनेशन को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा।

यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण कर रोशन जैकब का अधिकारियों को निर्देश, सभी गलियों में कराएं फॉगिंग

रोशन जैकब ने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी बिमारियां इस वक्त उत्पन्न हो रही है उसके बारे में पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और बिमारियों से बचाव के लिये कौन-सी औषधि लेनी है यह भी बताएं। उन्होंने कहा कि मण्डल में जो भी अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन हो रहा। उन सेंटरों को आकस्मिक रूप से चेक किया जाये तथा सुनिश्चित कराया जाये कि अल्ट्रासाउंड सेण्टरों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था तो नही है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं” को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाये। चिकित्सालयों में दवाईयों की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी न होने पाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, संयुक्त विकास आयुक्त, एडी. हेल्थ मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए फील्ड विजिट पर लखनऊ मंडलायुक्‍त रोशन जैकब, फॉगिंग व साफ-सफाई का लिया जायजा