लखनऊ यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की बरसी मनाने को लेकर दो छात्र गुटों में भिड़ंत, लाठीचार्ज

रोहित वेमुला की बरसी
हंगामा करते छात्रों को रोकती पुलिस। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र नेता रोहित वेमुला की बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बीच छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति न मिलने के कारण आक्रोशित छात्र प्रशासनिक भवन के पास जमा हुए थे। इसी दौरान आइसा और एबीवीपी के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए। कैंपस में इस भिड़ंत के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों गुटों को अलग किया। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर जय श्री राम का नारा लगाने और हमला करने का आरोप लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2016 को रोहित वेमुला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। रोहित वेमुला के निधन की बरसी पर आइसा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया, हालांकि कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति न मिलने के बाद छात्र संगठनों का गुस्सा भड़क उठा। आइसा से जुड़े छात्र एलयू प्रशासनिक भवन के पास जमा हुए थे।

यह भी पढ़ें- प्रोफेसर के काशी विश्‍वनाथ पर दिए बयान के विरोध में ABVP ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन, लगाए नारे

साथ ही आइसा से जुड़े छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति न दिए जाने को लेकर वे भेदभाव का आरोप लगा रहे थे। इसी दौरान छात्रों का दूसरा गुट प्रशासनिक भवन पर जुट गया और रोहित वेमुला के पक्ष में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ नारे लगाने लगा। दूसरे गुट ने जय श्री राम का नारा लगाना लगाना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों छात्र गुट आमने-सामने आ गए।

कुछ देर में दोनों छात्र गुटों से जुड़े स्टूडेंट्स वहां इकट्ठा होने लगे और मामला गरमा गया।। दोनों छात्र गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को रोकने के लिए लाठीचार्ज की।

घटना के बाद पुलिस की टीम और प्रॉक्टोरियल बोर्ड घटनास्थल पर पहुंच कर माहौल को शांत कराया। वहीं प्राॅक्टोरियल बोर्ड किसी प्रकार की मारपीट की घटना होने की बात से ही इंकार करता रहा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ यूनिवर्सिटी के नोटिस बोर्ड पर लगा छात्राओं के शॉर्ट ड्रेस पहनने पर जुर्माने का आदेश, मचा हड़कंप, वीसी ने बताया किसी की शरारत