लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे कन्‍हैया कुमार पर ABVP कार्यकर्ताओं का हमला, देखें वीडियो

कन्हैया कुमार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमतीनगर के शिरोज हैंगआउट में आयोजित लिटरेरी फेस्टिवल में आज देर शाम हिस्‍सा लेने पहुंचे जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्‍हैया कुमार पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। लिटरेरी फेस्टिवल में अपनी किताब ‘बिहार से तिहाड़’ पर चर्चा के लिए आए कन्‍हैया कुमार जैसे ही मंच पर बोलने पहुंचे कार्यकर्ता मंच पर पहुंच गए और ‘कन्हैया कुमार वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए हंगामा करने के साथ ही उनपर हमला कर दिया।

कन्हैया कुमार

हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के हंगामे से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गयी। हालात बिगड़ते देख कार्यक्रम को आयोजित कर रहीं शिरोज हैंगआउट की एसिड अटैक पीड़ितों ने हंगामा कर रहे लोगों को हाथ जोड़कर समझाने की भी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इस दौरान कन्‍हैया के समर्थक और आयोजक उनका बचाव करते रहे। इस बीच हंगामा चलता रहा और सूचना के करीब घंटे भर बाद गोमतीनगर पुलिस मौके पर पहुंच सकी। जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को वहां से बाहर निकाला।

कन्‍हैया ने कहा ये लखनऊ की तहजीब तो नहीं

हंगामें के बाद माहौल नियंत्रित होने पर मंच पर बोलने पहुंचे कन्‍हैया कुमार ने भाजपा व आरएसएस पर जमकर हमला बोला। कन्‍हैया ने कहा कि लोकतंत्र में अलग-अलग विचारधारा होने के बाद भी एक मंच से दोनों पक्षों को बोलने की आजादी है। यही लोकतंत्र की खूबी है। यह जनता को तय करने का अधिकार है कि वह किसे सही समझती है और किसे गलत। इस परंपरा को जिंदा रखने की जरूरत है। लेकिन संघ, भाजपा और एबीवीपी की संस्‍कृति बोलने न देने की है।

यह भी पढ़ें- मोदी के कार्यक्रम में हंगामा करने पर महिलाओं समेत 37 शिक्षामित्रों को भेजा गया जेल

कन्हैया कुमार

हंगामे के बारे में उन्‍होंने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी लिटरेरी फेस्टिवल में मेरा राजनैतिक विरोध हो रहा है। वैसे भी लखनऊ तहजीब के लिए पहचाना जाता है और यह लखनऊ की तस्‍वीर तो नहीं है। अगर उन्‍हें विरोध ही करना था तो सवाल पूंछकर भी कर सकते थे। वहीं मुख्‍यमंत्री की बात करते हुए कन्‍हैया कुमार ने कहा कि यह योगी का शहर और यहां नया राम राज्‍य आ रहा है। राम जी राजकाज छोड़कर वनवास चले गए थे, योगी जी वनवास से यहां आ गए।

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में हंगामा, राज्‍यपाल पर फेके कागज के गोले, सत्र कल तक के लिए स्‍थगित

बता दें कि शिरोज हैंगआउट में आज से तीन दिवसीय लिटरेरी फिस्विल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री दिव्‍या दत्ता, कन्हैया कुमार, अभिसार शर्मा और शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पुस्तक पर चर्चा करने के लिए हिस्सा ले रहे हैं। समारोह में असदुद्दीन ओवैसी ने भी हिस्‍सा लिया वहीं पूर्व राज्‍यपाल अजीज कुरैशी समेत अन्‍य लोग भी आज मौजूद रहे।

हंगामे के बाद अतिथियों की लिस्‍ट में कन्‍हैया कुमार और शत्रुधन सिन्‍हा का नाम नहीं होने बात कहते हुए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी। डीएम लखनऊ का कहना था कि यह कार्यक्रम के लिए ली गई परमीशन का उल्‍लंघन है। कार्यक्रम में शत्रुधन सिन्‍हा ने भी भाजपा को निशाना बनाया था।