मुंबई जा रही फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबियत, वाराणसी एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हुई महिला की मौत

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक महिला की तब‍ियत बिगड़ने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि महिला यात्री अपने पोते के साथ दरभंगा से मुंबई जा रही थी।

मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइसजेट का विमान (एसजी 116) मुंबई जा रहा था। विमान जब हवा में ही था तभी बिहार की रहने वालीं 85 वर्षीय महिला कलावती देवी की तबीयत खराब होने लगी। चालक दल ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी का हवाला दिया।

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेस-वे पर विमान की आपात लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित

एटीसी से अनुमति मिलने पर विमान को डायवर्ट कर वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान के वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही मेडिकल टीम ने एंबुलेंस से महिला को पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। स्पाइसजेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि महिला यात्री अपने पोते के साथ दरभंगा से मुंबई जा रही थी।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को लेकर तमिलनाडु से सिंगापुर जा रही इंडिगो फ्लाइट में जलने की गंध, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग