अब 92 यात्रियों को लेकर मालदीव जा रही गो एयर फ्लाइट की कोयंबटूर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, लगातार घटनाएं सामने आने पर उठ रहें सवाल

इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। विमानों में आ रही खराबी का सिलसिला लगातार जारी है। अब मालदीव जा रहे निजी एयरलाइंस के एक विमान को धुएं संबंधी चेतावनी (स्मोक वार्निंग) के कारण शुक्रवार को कोयंबटूर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा। बेंगलुरु से माले जा रहे इस विमान में 92 यात्री सवार थे। विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और ‘एप्रन’ (पार्किंग) में खड़ा रहा।

लगातार विभिन्‍न विमानों में आ रही खराबी को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही और कई सवाल भी उठ रहें है। लोगों का मानना है कि विमानों में लगातार खराबी आने की घटना के पीछे किसी नई कंपनी को बढ़ावा देने व पुरानी कंपनियों की साख गिराने कि साजिश है। वहीं लोग इसे लापरवाही व भ्रष्‍टाचार से भी जोड़कर देख रहे हैं। वजह चाहे जो हो, लेकिन सामने आए दर्जनों मामलो के बाद हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों में इसको लेकर दहशत बढ़ रही है।

बताया जा रहा है कि पायलट के अनुसार विमान का संचालन सामान्य है। रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू से मालदीव के माले के लिए उड़ान भरने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में 92 यात्रियों को फॉल्ट स्मोक अलार्म के कारण कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

पायलट को तमिलनाडु शहर के ऊपर उड़ान भरते समय स्मोक की चेतावनी का पता चला था। हालांकि, कोयंबटूर में हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि यह एक “फॉल्ट अलार्म” था। दो इंजनों के कथित तौर पर गर्म होने के बाद अलार्म बंद हो गया। इसमें कहा गया है कि इंजीनियरों ने इंजन की जांच की और घोषणा की कि अलार्म में कुछ खराबी है और ऐलान किया कि विमान उड़ान भरने के लिए फिट है।

यह भी पढ़ें- अब विस्तारा की फ्लाइट से टकराया पक्षी, वाराणसी में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि पिछले महीने, विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले एक महीने के दौरान कई तकनीकी खराबी की घटनाओं की रिपोर्ट के बाद भारतीय वाहकों के प्रमुखों के साथ बैठक की। मंत्री सिंधिया ने प्रत्येक एयरलाइन से कहा कि वे सभी आवश्यक कदम उठाएं जो सुरक्षा निरीक्षण को तेज करने के लिए आवश्यक हैं।

पिछले हफ्ते, गो फर्स्ट का एक विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों के भीतर एक पक्षी से टकरा गया, जिसके बाद अहमदाबाद लौट आया। वहीं बीते 20 जून को, स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक दिल्ली जाने वाले विमान में पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई और एक पक्षी की चपेट में आने के कुछ मिनट बाद आपातकालीन लैंडिंग हुई। उसी दिन, दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक और फ्लाइट टेकऑफ के बाद एक पक्षी से टकराने के कारण गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लौट आई।

यह भी पढ़ें- अब यात्रियों को लेकर हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान की पाकिस्‍तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, खराबी आने पर पायलट ने लिया फैसला