अब विस्तारा की फ्लाइट से टकराया पक्षी, वाराणसी में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

विस्तारा फ्लाइट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। देश में विमानों के इमरजेंसी लैंडिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, स्पाइसजेट, इंडिगो के बाद अब विस्तारा एयरलाइंस की एक फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। ये फ्लाइट वाराणसी से मुंबई जा रही थी, तभी फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई।

इस पूरे घटना पर डीजीसीए का बयान भी सामने आया है। डीजीसीए ने बताया है कि विस्तारा की फ्लाइट यूके622 वाराणसी से मुंबई जा रही थी। तभी विमान से पक्षी के टकराने की घटना हुई। इसके बाद विमान को वाराणसी के एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराया गया।

इस घटना को लेकर विस्तारा ने भी एक बयान जारी किया। उनके एक प्रवक्ता ने कहा कि पांच अगस्त, 2022 को वाराणसी से मुंबई जाने वाली विस्तारा उड़ान यूके 622 से टेक ऑफ के दौरान एक पक्षी टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही विमान को फौरन वापस वाराणसी में उतारा गया।

विमान के रखरखाव निरीक्षण की आवश्यकता के कारण, यात्रियों को मुंबई ले जाने के लिए दिल्ली से वाराणसी के लिए एक और विमान भेजा गया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी अपरिहार्य परिस्थितियों में अपने ग्राहकों को असुविधा को कम करने का हमारा निरंतर प्रयास रहा है।

यह भी पढ़ें- अब यात्रियों को लेकर हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान की पाकिस्‍तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, खराबी आने पर पायलट ने लिया फैसला

बता दें कि विमान से पक्षी टकराने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इसी साल जून महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने आए थे. तभी सुबह जब पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी तो लगभग 1500 फीट ऊपर जाने के बाद हेलीकॉप्टर के शीशे से एक चिड़िया टकरा गई थी, जिसकी वजह से एहतियातन हेलीकॉप्टर को पुलिस लाइन में उतार दिया गया था। वाराणसी के जिला अधिकारी के मुताबिक किसी तरीके की कोई नुकसान क्षति नहीं हुई। हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को लेकर दिल्ली से उड़ी स्पाइसजेट की फ्लाइट की फिर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्‍या है पूरा मामला