एअर इंडिया की फ्लाइट के शीशे में आई दरार, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

इमरजेंसी लैंडिंग

आरयू वेब टीम। पायलट की सूझबूझ व सतर्कता के कारण आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल शनिवार को सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान जब हवा में था, उसी समय विमान के शीशे में दरार होने का पता चला। जिसके बाद आनन-फानन पर उसे आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सुबह सात बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर ही पायलट ने शीशे में दरार देखने पर वापस तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला किया। इसके बाद आठ बजकर 50 मिनट पर आपात स्थिति में विमान हवाई अड्डे पर उतरा। कोविड-19 पाबंदी के कारण कुछ गंतव्यों तक अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर पाबंदी के कारण विमान में कोई यात्री नहीं था और ये माल ढुलाई में लगा था।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को लेकर शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे के निदेशक सी वी रवींद्रन ने बताया कि विमान में चालक दल के आठ सदस्य थे। पायलट समेत चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि यदि उड़ान पूर्व जांच में दरार का पता चला होता तो विमान ने उड़ान नहीं भरी होती और इसलिए उड़ान के दौरान ही दरार आयी होगी। उन्होंने कहा कि इस विमान को वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय यात्रियों के साथ सऊदी अरब के दममान से वापस आना था।

यह भी पढ़ें- पटना: विस्‍तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग