यात्रियों को लेकर शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

इमरजेंसी लैंडिंग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी के कारण मंगलवार को आपात लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी। कराची में आपात लैंडिंग करवाकर यात्री का इलाज कराने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1412 की कराची में मेडिकल इमरजेंसी के कारण आपात लैंडिंग कराई गई। दुर्भाग्य से यात्री की जान नहीं बच सकी और हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो विमान की लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ जा रहा विमान जब पाकिस्तानी एयरस्पेस में था, तभी एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद विमान के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कराची हवाई अड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। अनु‍मति मिलने पर विमान सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर कराची के जिन्ना हवाई अड्डे पर उतरा।

कराची हवाई अड्डे के अधिकारियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि 67 साल के यात्री हबीबुर रहमान का विमान में ही निधन हो गया था। उन्हें कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकना) आया था। यात्री की मौत होने पर तमाम कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद विमान सुबह आठ बजकर 36 मिनट पर भारत के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें- ट्रॉली बैग में सोने की पेंच कसकर दुबई से लाए तस्‍कर, लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गए पकड़े