अमौसी एयरपोर्ट पर ऑनलाइन बोर्डिंग ठप, यात्रियों के बिना उड़ गई इंडिगो की दो फ्लाइट, हंगामा

ऑनलाइन बोर्डिंग
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस का ऑनलाइन बोर्डिंग सिस्टम फेल हो गया है। इस बीच जब यात्रियों को ये पता चला कि फ्लाइट उन्हें छोड़कर उड़ान भर चुकी है तो नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू दिया किया, हालांकि एयरलाइन प्रशासन ने यात्रियों समझा का मामला संभाला। साथ ही दूसरे विमानों से रवाना करने का आश्‍वासन देकर मामले को शांत कराया।

दरअसल, शनिवार दोपहर करीब पौने दो बजे इंडिगो एयरलाइन का बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गया। इसके चलते एयरपोर्ट पर पैसेंजरों की लम्बी लाइन लग गई। इस कारण हैंड लगेज के यात्रियों को तो कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन जिन यात्रियों को अपना लगेज बोर्डिंग काउंटर पर जमा करना होता है वह काम ठप हो गया। इसके चलते एयरलाइन के स्टाफ ने मैन्यूअल लगेज सिस्टम लेना शुरू किया।

यह भी पढ़ें- 181 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, टेकऑफ के तीन मिनट बाद इंजन में आई खराब

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इस बीच लखनऊ से देहरादून जाने वाली इण्डिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6ई-6311 और अहमदाबाद जाने वाली उड़ान 6ई-276 के यात्रियों को छोड़कर फ्लाइट ने उड़ान भर ली। एयरपोर्ट पर इसकी खबर लगते ही उड़ान छूटने से नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।

वहीं यात्रियों के गुस्से को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। स्थिति को संभालते हुए इंडिगो एयरलाइन की आईटी विंग इस दिक्कत को दूर करने में लगी रही। वहीं कुछ यात्रियों को दूसरी उड़ानों से भेजा गया।

यह भी पढ़ें- जब एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने की बात कहकर चिल्‍लाने लगा यात्री