पटना: विस्‍तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

विस्‍तारा एयरलाइंस

आरयू वेब टीम। पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से टल गया। बेंगलुरू से पटना आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से पक्षी टकराने के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद विमान में खराबी आ गयी है और विमान रनवे पर खड़ा करना पड़ा, हालांकि, विमान सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

बताया जाता है कि बेंगलुरू से उड़ान भरने के बाद विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड हो रही थी। इसी दौरान प्लेन से पक्षी टकरा गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए प्लेन की सेफ लैंडिंग करा दी गई। विस्तारा एयरलायंस के स्टेशन मैनेजर संजय यादव ने बताया कि पक्षी विमान के दाहिने इंजन से टकराया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से बागडोगरा जा रहे इंडिगो विमान की लखनऊ में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इससे इंजन का प्लास्टिक पैनल टूट गया और उसमें छोटा सुराख हो गया। इसके बाद विमान के दाहिने इंजन ने काम करना बंद कर दिया, लेकिन बायें इंजन के सही सलामत होने के कारण पायलट विमान को सुरक्षित लैंड करने में सफल रहा और इस प्रकार विमान में सवार 72 यात्री और पायलट कोपायलट समेत सभी क्रू मेंबर की जान बच गयी।

वहीं फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद के हालात का जायजा लिया गया। बताया जाता है कि पटना एयरपोर्ट से कई फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। मालूम हो पटना एयरपोर्ट पर प्लेन से पक्षियों के टकराने की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है। एयरपोर्ट के करीब संजय गांधी जैविक उद्यान है। इस कारण एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में पक्षियों का जमघट रहता है।

यह भी पढ़ें- तकनीकी खराबी के चलते एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के चीता की इमरजेंसी लैंडिंग