ट्रॉली बैग में सोने की पेंच कसकर दुबई से लाए तस्‍कर, लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गए पकड़े

सोने की पेंच
इन्हीं दोनों बैग में लगाकर लाए गए थे सोने के पेंच।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सोने की तस्‍करी कर अवैध कमाई के लिए बेचैन तस्‍कर आए दिन नए-नए तरीके से तस्‍करी करते हुए पकड़े जा रहें हैं। इसी क्रम में रविवार शाम लखनऊ एयरपोर्ट पर भी एक यात्री को कस्‍टम के अधिकारियों ने अवैध रूप से सोने की 46 पेंच के साथ पकड़ा है। बरामद पेंच दो ट्रॉली बैग में कसकर दुबई से यहां लाई गयी थी।

हालांकि शातिराना तरीके से लखनऊ लाया गया सोना, तस्‍कर की ही हड़बड़ी की वजह से पकड़ा गया। रात तक सीमा शुल्‍क विभाग की टीम तस्‍करी के आरोप पकड़े गए यात्री से गहनता से पूछताछ कर रही थी। बरामद 180.500 ग्राम सोने की पेंच की कीमत करीब दस लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें- लोहे की प्रेस में तस्‍कर दुबई से भरकर लाया था डेढ़ करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

इस बारे में उप आयुक्‍त एयरपोर्ट निहारिका लाखा ने बताया कि आज दुबई से आई उड़ान संख्या एफजेड 8325 से उतरे यात्री के हाव-भाव देखकर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। यात्री घबराया था और जल्द से जल्द एयरपोर्ट से बाहर निकलना चाहता था।

सोने की पेंच

संदेह होने पर चेकिंग टीम ने यात्री को घेरकर उसका लगेज चेक किया गया तो सोने के पेंच स्कैनर में काले रंग के दिखने लगी, जिससे शक पुख्ता हो गया। इसके बाद अन्य यात्रियों से अलग ले जाकर पूछताछ हुई तो यात्री ने सच्चाई उगल दी।

यह भी पढ़ें- कस्‍टम की टीम ने अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा 71 लाख रुपये का सोना, विदेशी सिगरेट व परफ्यूम

सोने को ढालकर 46 पेंच बनाई गयी थी, जिनकी सहायता से दो ट्रॉली बैग के पहिए व हैंडल कसे थे। किसी को शक न हो इसके लिए पेंच को उसके असली रंग में रंगा गया था। बरामद सोने को सीमा शुल्‍क के प्रावधानों के तहत जब्‍त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- अर्नब की SC में तत्काल सुनवाई पर बार अध्यक्ष ने पत्र लिखकर जतायी आपत्ति, लंबे समय से लोग जेल में फिर भी नहीं किया जाता मामलों को सूचीबद्ध

गिरफ्तारी व बरामदी में निहारिका लाखा के अलावा अधीक्षक सुमन देवी व एपी सिंह, निरीक्षक सीएम त्रिपाठी, गौरव सिंह और कपूर सिंह की अहम भूमिका रही।